सिरते (लीबिया):
लीबिया के अपदस्थ नेता मुअम्मर गद्दाफी के बेटे को उनके गृहनगर सिरते से गिरफ्तार कर लिया गया है। देश के नए नेतृत्व का कहना है कि उनकी सेना ने गद्दाफी के अंतिम गढ़ पर भी फतह हासिल कर ली है। नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) के सलाहकार अब्देलकरीम बिजामा ने बताया कि मुतस्सिम गद्दाफी को सिरते से पकड़ लिया गया है और उसे देश के पूर्वी हिस्से में स्थित बेनगाजी भेज दिया गया है। मुतस्सिम की गिरफ्तारी की खबरें आने के बाद गद्दाफी विरोधियों ने खुशी से राजधानी त्रिपोली और मिसराता में हवा में गोलियां चलाई। 1975 में जन्मा मुतस्सिम गद्दाफी सैनिक और डॉक्टर के तौर पर अपनी भूमिका को अंजाम दे रहा था और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद संभाल रहा था। उसे पिता के उत्तराधिकारी बनने की राह में अपने भाई सैफ अल इस्लाम का विरोधी माना जाता रहा है। सैफ अल इस्लाम के बारे में माना जा रहा है कि वह मुअम्मर कज्जाफी के साथ बनी वालिद में छिपा हुआ है। लीबिया की नए शासक की सेना ने गद्दाफी के अंतिम मजबूत गढ़ उनके गृहनगर सिरते पर भी कब्जा कर लेने का दावा किया। सिरते पुलिस मुख्यालय पर कब्जा करने के एक दिन बाद नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) बलों ने समय बिना किसी अभियान के गुजारा।