त्रिपोली:
लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी ने कहा है कि गठबंधन सेनाओं द्वारा अपने देश पर किए गए सैन्य हमले के खिलाफ वह अंतिम सांस तक लड़ेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लीबिया के एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित किए गए ऑडियो संदेश में गद्दाफी ने अपने समर्थकों से त्रिपोली स्थित निवास पर समूह बनाकर एकत्र होने को कहा है। गद्दाफी के बाब-अल-अजीजिया स्थित निवास पर गठबंधन सेनाओं द्वारा हमला किए जाने के बाद यह संदेश जारी किया गया है। नाटो सेनाओं द्वारा मंगलवार को कई बार गद्दाफी के निवास को निशाना बनाया गया। समाचार चैनल के मुताबिक गद्दाफी के निवास के परिसर में लगातार बमबारी हो रही है। इस हमले में आस-पास की कई इमारतें नष्ट हो गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, गद्दाफी, अंतिम सांस