विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2011

गद्दाफी से मिलने दो बार लीबिया गए थे ब्लेयर

लंदन: त्रिपोली में मिले पत्रों और ईमेल से पता लगा है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने स्कॉटलैंड के जेल से लाकरबी बम विस्फोट मामले के प्रमुख आरोपी के छूटने से पहले दो बार गुप्त रूप से लीबिया का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान उन्होंने कर्नल मुअम्मर गद्दाफी से मुलाकात की थी। अखबार डेली मेल के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद ब्लेयर गद्दाफी के निजी विमान में सवार होकर दो बार लीबिया गए थे। गद्दाफी द्वारा अब्दुलबासेत अल मेगराही को स्कौटलैंड के जेल में रखे जाने के मुद्दे पर ब्रिटेन के साथ सभी तरह के कारोबारी संबंध खत्म करने की धमकी देने के बाद ब्लेयर जून 2008 और अप्रैल 2009 में लीबिया गए थे। प्राप्त ईमेल और पत्रों में गद्दाफी को नेता नाम से संबोधित किया गया है। इन पत्रों से पता चलता है कि वह 2008 और 2009 में सियरा लियोन से गद्दाफी के निजी विमान में लीबिया की राजधानी गए थे। ब्लेयर उस समय सियरा लियोन में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए गए हुए थे। ब्लेयर के कार्यालय की ओर से गेविन मैके ने दो जून 2008 को ब्रिटेन में लीबिया के राजदूत को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया है, मैं यह कहना चाहता हूं कि ब्लेयर 10 जून को दोपहर बाद आप से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने इस बात के प्रति आभार जताया है कि लीबियाई अधिकारियों ने उन्हें फ्रीटाउन :सियरा लियोन की राजधानी: से त्रिपोली जाने और वापस लंदन लौटने के लिए विमान का प्रबंध किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com