दिसंबर अंत तक 'गंदे' कोयला संयंत्रों के लिए वित्त सहायता समाप्त कर देगा G20: रिपोर्ट

मसौदे में कहा गया है कि जीवाश्म ईंधन जिनका उत्सर्जन किसी फिल्टरिंग प्रक्रिया से नहीं हुआ है, उनके लिए फंडिंग बंद की जाएगी.

दिसंबर अंत तक 'गंदे' कोयला संयंत्रों के लिए वित्त सहायता समाप्त कर देगा G20: रिपोर्ट

20 नेताओं ने रविवार को इसका एक मसौदा तैयार किया है

रोम, इटली:

दुनिया के सबसे उन्नत देश साल के अंत तक विदेशों में "गंदे" कोयला संयंत्रों को फंडिंग देना बंद कर देंगे. जी 20 नेताओं ने रविवार को इसका एक मसौदा तैयार किया है. जिसे न्यूज एजेंसी एएफपी ने देखा है.

रिपोर्ट के मुताबिक मसौदे में कहा गया है कि जीवाश्म ईंधन जिनका उत्सर्जन किसी फिल्टरिंग प्रक्रिया से नहीं हुआ है, उनको ध्यान में रखते हुए G20 2021 के अंत तक विदेशों में नई निर्बाध कोयला बिजली उत्पादन के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्त के प्रावधान को समाप्त कर दिया जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत 2022 तक COVID-19 टीके की 500 करोड़ डोज का उत्पादन करने को तैयार : PM मोदी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)