विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

VIDEO: जब सीढ़ियों पर गिरते-गिरते बचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन...

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली में एक मैन्ग्रोव जंगल का दौरा करने पहुंचे थे, और उसी समय सीढ़ियों पर जो बाइडेन का पांव अटक गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इंडोनेशिया की राजधानी बाली में सीढ़ियों पर गिरते-गिरते बच गए...

नई दिल्ली:

जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सीढ़ियों पर गिरते-गिरते बच गए, जब उनके साथ चल रहे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उन्हें थाम लिया.

दोनों नेता बाली में एक मैन्ग्रोव जंगल का दौरा करने पहुंचे थे, और उसी समय सीढ़ियों पर जो बाइडेन का पांव अटक गया. बहरहाल, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा समय रहते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का हाथ थाम लेने के चलते वह गिरने से बच गए.

बाइडेन और विडोडो ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच के रूप में जी-20 के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बैठकें कीं.

व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, "अहम वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे नेताओं ने विचार-विमर्श किया कि कैसे जी-20 हमारी अर्थव्यवस्थाओं और उससे आगे के सतत और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने के लिए अपनी सामूहिक क्षमता का प्रदर्शन जारी रखता है, और जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट से कैसे निपटता है, और वैश्विक स्वास्थ्य संरचना को कैसे मज़बूत करता है, और तकनीकी परिवर्तन को कैसे बढ़ावा देता है..."

जी-20 की इंडोनेशिया द्वारा की गई अध्यक्षता की जो बाइडेन ने सराहना की और कहा कि वह भारत की अध्यक्षता के तहत जी-20 के काम का समर्थन जारी रखने के लिए तत्पर हैं.

--- ये भी पढ़ें ---
* यूक्रेन युद्ध का दायरा बढ़ने के डर से NATO सतर्क, पोलैंड पर मिसाइल हमला, 2 की मौत
* पोलैंड में मिसाइल से 2 की मौत से दुनियाभर में हड़कंप : 10 खास बातें
* NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम से जेलेंस्की खुश, सिर्फ 10 रूसी मिसाइलें निशाने पर लगीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com