टोक्यो:
जापान में भूकम्प प्रभावित फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र के आसपास के पानी को सुरक्षित साबित करने के लिए यहां के एक सांसद ने संयंत्र के पास से निकाला गया पानी पी लिया। लेकिन इसके बाद वह काफी परेशान हो गए और उनके हाथ कांपने लगे। 'बीबीसी' के अनुसार, मंत्रिमंडल कार्यालय में संसदीय प्रवक्ता के रूप में कार्यरत याशुहिरो सोनोदा ने टेलीविजन चैनलों के समक्ष एक प्रेस कांफ्रेंस में फुकुशिमा संयंत्र के दो रिएक्टर के परिसर से निकाला गया पानी पी लिया। पत्रकार उनसे पानी की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल कर रहे थे। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि वे संयंत्र की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने 12 नवम्बर को पत्रकारों को संयंत्र परिसर का दौरा करने का आमंत्रण भी दिया। जापान में 11 मार्च को आए विनाशकारी भूकम्प और सुनामी के बाद पत्रकारों का इस क्षेत्र का पहला दौरा होगा।