विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

लंदन से लेकर न्यूयॉर्क तक योग करते दिखे हजारों लोग

लंदन से लेकर न्यूयॉर्क तक योग करते दिखे हजारों लोग
नई दिल्ली: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हजारों लोग टेम्स नदी के किनारे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए इकट्ठा हुए।

लंदन के ट्रफलगर स्क्वायर पर योगाभ्यास करते हजारों लोग...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारों की संख्या में लोग न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर इक्ट्ठा हुए और योगाभ्यास किया।

टाइम्स स्क्वायर पर योगाभ्यास का एक विहंगम दृश्य।

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर योग के फायदों से लोगों को रूबरू कराया।

न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में योग दिवस के मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो मैसेज दिखाया गया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में कहा कि योग किसी भी धर्म से जुड़ा नहीं है और इसे किसी भी धर्म के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने योग को विज्ञान बताया।

जनरल असेंबली के अध्यक्ष एचई सैम कुतेशा ने कहा कि योग सिर्फ शरीर को स्वस्थ नहीं बनाता बल्कि यह दिमाग को भी स्वस्थ रखता है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अपनी पत्नी के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया।

बॉलीवुड फिल्म निर्माता मधुर भंडारकार ने भी योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संबोधन दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योग दिवस, नरेंद्र मोदी, बाबा रामदेव, राजपथ, योगपथ, International Yoga Day, Narendra Modi, Baba Ramdev, Rajpath, London, New York
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com