विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

कैमरन की विदाई में दिखा भारतीय जायके का तड़का, हैदराबादी चिकन से लेकर समोसे तक परोसे गए

कैमरन की विदाई में दिखा भारतीय जायके का तड़का, हैदराबादी चिकन से लेकर समोसे तक परोसे गए
डेविड कैमरन का फाइल फोटो
लंदन: ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने कार्यालय-सह- आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अंतिम रात्रि भोजन में हैदराबादी सैफ्रन चिकन, कश्मीरी रोगन जोश और समोसे जैसे भारतीय मसालेदार व्यंजन खाए।

मध्य लंदन के केन्निंग्टन तंदूरी ने ट्वीट किया कि मंगलवार शाम उसने शीघ्र ही पूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे कैमरन के लिए रात का भोजन पहुंचाया।

रेस्तरां के प्रबंधक डॉ. कोवसार हक ने कहा, ''इन व्यंजनों में हैदराबाद सैफ्रन चिकन, कश्मीरी रोगन जोश, केटी मिक्स्ड ग्रील (लैंब एंड चिकन), चिकन जलफ्रैजी, साग आलू, साग पनीर, पालक गोश्त, समोसे, नान और चावल आदि शामिल थे।''

रेस्तरां ने कहा, '' रेस्तरां सभी दलों के नेताओं के बीच पसंदीदा है। वर्ष 1985 में कन्निंग्टन तंदूरी खुला, तब से 10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाशिंदों ने केन्निंग्टन तंदूरी के भोजन का आनंद लिया है और केटी आशा करता है कि ऐसा आगे भी जारी रहेगा।'' कैमरन ने अक्सर भारतीय भोजन के प्रति अपनी चाहत की चर्चा की है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com