फ्रांस के उत्तर पश्चिम इलाकों के दौरे पर निकले राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron slapped) के साथ मंगलवार को अजीबोगरीब घटना हुई, जब ऑन कैमरा एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. घटना के वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मैक्रों उनसे मिलने के लिए खड़े लोगों का एक-एक कर अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक शख्स की ओर हाथ बढ़ाया, लेकिन उस शख्स ने उल्टे उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इससे राष्ट्रपति और उनके सुरक्षाकर्मी अवाक रह गए.
???????????? | BREAKING: Macron slapped in the face
— Politics For All (@PoliticsForAlI) June 8, 2021
Via @ConflitsFrance pic.twitter.com/1L7eYTsvDR
मैक्रों को लगा थप्पड़ इतना जोरदार था कि वे कई कदम पीछे भागते चले गए. जबकि सुरक्षाकर्मी रेलिंग के पास पहुंचे और हमलावर युवक को दबोच लिया.मैक्रों कुछ दिनों से फ्रांस के देशव्यापी दौरे के दूसरे चरण में व्यस्त हैं. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, थप्पड़ पड़ते ही पास खड़े अन्य लोग बेहद तेजी से चिल्लाए. वहीं सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फ्रांसीसी पुलिस का कहना है कि पुलिस उन दोनों से पूछताछ कर रही है और हमले की वजह जानने की कोशिश में है.
दोपहर के वक्त हुए इस हमले को प्रेसिडेंट की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. मैक्रों देश में जनता की नब्ज जानने के लिए निकले हैं. हमले के पहले प्रेसिडेंट एक हाईस्कूल में छात्रों से मिलकर निकले थे और उनसे मिलने के लिए बेकरार भीड़ का अभिवादन स्वीकार करने पहुंचे थे.
मध्यमार्गी मैक्रों अगले साल राष्ट्रपति चुनाव (presidential elections) की तैयारी में जुटे हैं. चुनावी सर्वेक्षणों से पता चलता है कि दक्षिणपंथी नेता मैरीन ली पेन पर उन्होंने मामूली बढ़त बना रखी है. अगले दो महीनों के दौरान मैक्रों ने कई इलाकों में प्रवास की योजना बना रखी है. मैक्रों सीधे लोगों से मिलकर उनकी परेशानी जानने की कोशिश कर रहे हैं. फ्रांस भी करीब एक साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं