विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

मिस्र में फेसबुक की 'फ्री बेसिक्स' सेवाएं बंद

मिस्र में फेसबुक की 'फ्री बेसिक्स' सेवाएं बंद
प्रतीकात्मक चित्र
कायरो: भारत में जहां फ्री बेसिक और नेट निरपेक्षता पर बहस छिड़ी है, वहीं मिस्र ने फेसबुक की विवादास्पद मुफ्त इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला किया है। 'एनगजेट डॉट कॉम' की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र में फेसबुक के साझेदार दूरसंचार वाहक 'एटीसलट इजिप्ट' ने दो महीने पूर्व शुरू की गई मुफ्त इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। हालांकि मिस्र प्रशासन ने अभी तक इसका कारण स्पष्ट नहीं किया है।

फेसबुक के मुताबिक, मिस्र में 30 लाख से अधिक लोगों ने फ्री बेसिक्स के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 10 लाख लोगों को पहली बार इंटरनेट सेवा प्राप्त हुई थी। हालांकि भारत में इस मुद्दे पर चल रहे विवाद के बीच प्रमुख भारतीय शिक्षण संस्थानों आईआईटी और आईआईएससी ने फेसबुक की फ्री बेसिक्स को भ्रामक और त्रुटिपूर्ण बताया है।

इसी बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डिफरेंशियल प्राइसिंग को मंजूर करने या न करने पर विचार देने की तिथि 7 जनवरी तक बढ़ा दी है।

मीडिया में जारी रिपोर्टों के अनुसार, ट्राई को लगभग 16.5 लाख विचार मिले हैं जो ट्राई को अब तक किसी भी मुद्दे पर मिले विचारों में सबसे अधिक हैं। फेसबुक के मुताबिक, वह एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में एक अरब लोगों को फ्री बेसिक्स सेवाएं प्रदान कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्री बेसिक, नेट निरपेक्षता, फेसबुक, मिस्र, भारत, Free Basics, Net Neutrality, Egypt, Facebook, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com