विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

महीनों लंबी हड़ताल पर गये फ्रांस के रेलवे कर्मचारी

गौरतलब है कि मैक्रों की योजना सरकारी रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ को सूचीबद्ध कंपनी में बदलने की है.

महीनों लंबी हड़ताल पर गये फ्रांस के रेलवे कर्मचारी
(फाइल फोटो)
पेरिस: फ्रांस में रेलवे कर्मचारियों ने मंगलवार से तीन महीने लंबी हड़ताल शुरू की है जिससे करीब 45 लाख यात्री प्रभावित होंगे. व्यापक सुधारों की शुरूआत कर रहे राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के लिए यह बड़ी चुनौती है. गौरतलब है कि मैक्रों की योजना सरकारी रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ को सूचीबद्ध कंपनी में बदलने की है. सरकार का कहना है कि इसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी उसके पास ही रहेगी. कर्मचारियों का कहना है कि एक रेलवे के निजीकरण की दिशा में सरकार का पहला कदम है. इस हड़ताल के दौरान बेहद कम संख्या में ट्रेनें चल रही हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

VIDEO : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में सड़क पर उतरे रेलवे कर्मचारी...​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: