विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

फ्रांस : बम अलर्ट के बाद पेरिस का अस्पताल बंद

फ्रांस : बम अलर्ट के बाद पेरिस का अस्पताल बंद
फ्रांस के सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
पेरिस: फ्रांस के पेरिस में बम की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर शुक्रवार को एक निजी अस्पताल को बंद कर दिया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पब्लिक असिस्टेंस-पेरिस हॉस्पीटल्स के हवाले से बताया, "जॉर्जेस पॉम्पीडू यूरोपीयन हॉस्पिटल (एचईजीपी) को आए एक अनाम कॉल के बाद पुलिस प्रशासन की सहमति से सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर एचईजीपी को बंद करने का फैसला किया गया."

अस्पताल के भीतर मरीजों का आवागमन सीमित कर दिया गया है. पुलिस संदिग्ध पैकेज या सामान की तलाश कर रही है. फ्रांस में जनवरी 2015 में हास्य व्यंग्य पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' पर हुए हमले के बाद से ही हाई अलर्ट है.

सरकार ने सुरक्षा का स्तर अधिकतम कर दिया है और देशभर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10,000 सैनिकों की तैनाती की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, पेरिस, बम की चेतावनी, निजी अस्पताल, France, Bomb Alert, Hospital, Paris
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com