पेरिस:
फ्रांस ने कहा है कि मुअम्मर गद्दाफी के प्रतिनिधियों के मुताबिक लीबियाई नेता सत्ता छोड़ने को तैयार हैं। फ्रांस के विदेशमंत्री ऐलन जुपे ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से गद्दाफी के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा गया था, हालांकि यह सार्थक बातचीत में तब्दील नहीं हुआ है। लीबिया की सरकार ने तुर्की, न्यूयॉर्क और पेरिस में अपने प्रतिनिधि भेज रखे हैं। उन्होंने कहा, हमें प्रतिनिधियों के जरिए जानकारी मिली है कि गद्दाफी सत्ता छोड़ने को तैयार हैं। अभी इस मामले पर बात करने दीजिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं