विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2015

यहूदी स्कूलों की सुरक्षा के लिए फ्रांस ने करीब 5,000 पुलिस कर्मियों को किया तैनात

यहूदी स्कूलों की सुरक्षा के लिए फ्रांस ने करीब 5,000 पुलिस कर्मियों को किया तैनात
पेरिस:

फ्रांस ने देश में 700 यहूदी स्कूलों की सुरक्षा के लिए लगभग 5,000 सुरक्षाकर्मी और पुलिस को तैनात किया है। प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने बताया कि यहूदी सुपरमार्केट पर हमला करने वाले बंदूकधारी का संभवत: एक और साथी भी था।

मैनुएल वाल्स ने बताया कि दक्षिणी पेरिस में चार यहूदी ग्राहकों को बंधक बनाए जाने की घटना के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा मारे गए अमेदी कोउलीबली को संभवत: कोई और भी मदद कर रहा था। उन्होंने कहा कि उसकी तलाश की जाएगी।

गृहमंत्री बर्नार्ड कजेनुउवे ने यहूदी संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का वादा किया और दक्षिण पेरिस के यहूदी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता को बताया कि सुदृढ़ीकरण के लिए सैनिकों को भी तैनात किया जाएगा।

साप्ताहिक पत्रिका शार्ली हेब्दो में 12 लोगों की हत्या के दो दिन के बाद पूर्वी पेरिस में शुक्रवार को एक सुपर मार्केट पर हमला किये जाने से यहूदी समुदाय विचलित हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, मैनुएल वाल्स, पेरिस, France, Paris, Manuel Valls, यहूदी, शार्ली एब्दो, Charlie Hebdo, Jews School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com