
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केएस बराड़ पर लंदन में हुए हमले के सिलसिले में मेट्रोपोलिटन पुलिस ने 40 साल की एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बराड़ ने ही 28 साल पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर से खालिस्तानी उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन ब्लूस्टार का नेतृत्व किया था। मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, पुलिस अधिकारियों ने मध्य लंदन में 30 सितंबर को भारतीय नागरिक (बराड़) की हत्या की कोशिश के मामले की जांच में शक के आधार पर तीन पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि चारों संदिग्धों को मध्य लंदन के पुलिस थाने में ले जाया गया, जहां अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की जाएगी।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सबसे पहले वोल्वरहैम्पटन से 33 साल के एक पुरुष और 40-वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इसके आधे घंटे बाद पश्चिमी ब्रोमविच में एक कार को रोककर एक अन्य पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जिसकी उम्र 34 साल है। ऐसे ही हालात में पुलिस ने रात को एक 25-वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया।
प्रवक्ता का कहना था कि जांच जारी है और पुलिस इस घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए अपील कर रही है। बराड़ एक निजी दौरे पर लंदन में थे, तभी गत रविवार की रात को चार पुरुषों ने ओल्ड क्यूबेक स्ट्रीट पर उन पर हमला कर दिया। वह उस समय अपनी पत्नी के साथ होटल लौट रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Brar Attack, Lt Gen Brar Attack, Lt General K S Brar, बराड़ पर हमला, लेफ्टिनेंट जनरल केएस बराड़, लेफ्टिनेंट जनरल बराड़ पर हमला