Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में चले ऑपरेशन ब्लू स्टार की अगुवाई करने वाले सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केएस बरार पर लंदन में सोमवार को हमला हुआ। इस हमले में वह घायल हो गए।
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बरार पर जब हमला हुआ तब वह लंदन के निजी दौरे पर थे।
अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार लंदन में अधिकारियों से संपर्क में है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा इस मसले पर बयान जारी करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक बरार पर उनके होटल के बाहर तीन लोगों ने हमला किया।
ज्ञात हो कि बरार ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की अगुवाई की थी। उनकी पत्नी ने एनडीटीवी से कहा, "हम ऑक्सफोर्ड सर्कस के करीब लगभग 10.30 बजे रात में टहल रहे थे तभी तीन दाढ़ी वाले लोगों ने उनपर हमला कर दिया और उनका गला काटने की कोशिश की। हम यह नहीं कह सकते कि वे सिख थे या नहीं। मैं वहीं खड़ी थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी। तीन मिनट के भीतर एम्बुलेस पहुंच गई और हम अस्पताल की ओर भागे।"
ज्ञात हो कि बरार सिख आतंकवादी समूहों के निशाने में सबसे ऊपर हैं।