विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को हुई जेल, अवैध लॉटरी शुरू कर लूटे थे करोड़ों

देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों ने पूर्व प्रधानमंत्री को अवैध रूप से एक लॉटरी चलाने में संलिप्तता का दोषी पाया, जिससे कथित रूप से वर्ष 2003 और 2006 के बीच 5.38 करोड़ डॉलर की हानि हुई.

इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को हुई जेल, अवैध लॉटरी शुरू कर लूटे थे करोड़ों
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन को 2 साल जेल
बैंकाक:

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा को एक दशक पहले एक अवैध सरकारी लॉटरी शुरू करने के लिए दो वर्ष जेल की सजा सुनाई गई. वह हालांकि देश में मौजूद नहीं हैं.

देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों ने पूर्व प्रधानमंत्री को अवैध रूप से एक लॉटरी चलाने में संलिप्तता का दोषी पाया, जिससे कथित रूप से वर्ष 2003 और 2006 के बीच 5.38 करोड़ डॉलर की हानि हुई.

भारत की 'क्रिकेट डिप्लोमेसी', जल्द ही नजर आ सकती है मालदीव की भी टीम

थाकसिन को 2006 में सैन्य तख्तापलट में अपदस्थ कर दिया गया था और वह 2008 से थाईलैंड में नहीं रह रहे हैं. वह उस समय हितों के टकराने के मामले में दो साल की सजा से बचने के लिए देश छोड़कर भाग गए थे.

इससे पहले अप्रेल में उन्हें एक बैंक धोखाधड़ी मामले में भी तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है.

इस नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौत की नींद, फिर बिना पोस्टमार्टम ही...

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: कोयला खदानों में इस तरह होता है काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com