पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कश्मीर को 'पाकिस्तान के गले की नस' करार देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएगी।
विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, 'कश्मीर पीपीपी की बुनियाद है तथा घाटी में किसी तरह का हादसा पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को काफी आहत करता है।' उन्होंने कश्मीर को 'पाकिस्तान के गले की नस' करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएगी।
पिछले महीने जरदारी और बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि पीपीपी भारत से कश्मीर को वापस लेगी।
जरदारी ने भारत पर क्षेत्र में अपनी भूमिका विस्तार करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि वह इस बारे में 'ज्यादा सजग' रहें।
उन्होंने कहा, 'हमने पूर्वी सीमा पर भारत से पहले से ही खतरे का सामना कर रहे हैं। परंतु अब हमारी पश्चिमी सीमा भी सुरक्षित नहीं है। भारत दोनों सीमा पर बैठा हुआ है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं