
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुशर्रफ की गिरफ्तारी के बाद आतंक निरोधी न्यायालय ने उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुशर्रफ इस हिरासत के दौरान इस्लामाबाद के चक शहजाद गांव में स्थित अपने फार्महाउस में ही रहेंगे, जिसे पूर्व में उप-कारा घोषित किया गया था।
मुशर्रफ की गिरफ्तारी के बाद आतंक निरोधी न्यायालय ने उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुशर्रफ इस हिरासत के दौरान इस्लामाबाद के चक शहजाद गांव में स्थित अपने फार्महाउस में ही रहेंगे, जिसे पूर्व में उप-कारा घोषित किया गया था।
बलूचिस्तान के नेता बुगती की तत्कालीन राष्ट्रपति एवं सेना प्रमुख मुशर्रफ के आदेश पर हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान 26 अगस्त, 2006 को एक गुफा में हत्या कर दी गई थी। बुगती ने प्रांतीय स्वायत्तता और बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों के लाभ की उचित साझेदारी के लिए एक हथियारबंद अभियान शुरू किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
परवेज मुशर्रफ गिरफ्तार, बुगती हत्याकांड, Pervez Musharraf, Pervez Musharraf Arrested, Nawab Akbar Bugti