विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

कारावास से बाहर आएंगे यूक्रेन के पूर्व गृहमंत्री

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने कारावास की सजा झेल रहे पूर्व-गृहमंत्री युरी लुतसेंको को क्षमादान दे दिया है। यह जानकारी रविवार को राष्ट्रपति की वेबसाइट से सामने आई है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, कारावास में रह रहे विपक्षी नेता युलिया टिमोशेंको के सहयोगी लुतसेंको को पद का दुरुपयोग करने के मामले में फरवरी 2012 में चार साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।

युक्रेन के मानवाधिकार राजदूत वैलेरिया लुतकोवस्काया ने शुरुआत में लुतेंस्को के गिरते स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यानुकोविच से उन्हें क्षमा किए जाने की अपील की थी। उन्हें 2014 में कारावास से मुक्त किया जाना था।

इस बीच, लुतसेंको के वकील एलेक्सी बैगनेट्स ने कहा कि यह गैरकानूनी रूप से दोषी सिद्ध किए गए व्यक्ति के प्रति दिखाई गई दया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूक्रेन, राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच, युरी लुतसेंको, Ukraine, President Victor Yanukovich, Uri Lutsenko