पूर्व एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमी. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने एक किताब लिखने के लिए करार किया है. इसमें वह अपने करियर के 'अनसुने प्रकरणों' का उल्लेख करेंगे. प्रकाशक फ्लैटिरॉन बुक्स ने बुधवार को यह घोषणा की. राष्ट्रपति ट्रंप ने मई में कोमी को एफबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, किताब अगले साल आएगी. हालांकि इसका शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें : FBI निदेशक जेम्स कोमी की बर्खास्तगी पर डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी अधिकारियों से कही ये बात
फ्लैटिरॉन ने बुधवार को कहा कि कोमी किताब में 'अच्छे, नैतिक नेतृत्व और साथ ही इससे किस प्रकार सही फैसले लिए जा सकते हैं', के बारे में लिखेंगे. फ्लैटिरॉन ने कहा कि कोमे किताब में अमेरिकी सरकार के पिछले दो दशकों में आई 'सबसे चुनौतीपूर्ण स्थितियों' के बारे में भी लिखेंगे.
यह भी पढ़ें : रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इरादतन हस्तक्षेप किया : FBI के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी
वीडियो देखें : FBI की लैब में खुलेगी पाकिस्तान की पोल
कठिन फैसलों का करना पड़ा सामना
फ्लैटिरोन के अध्यक्ष और प्रकाशक बॉब मिलर ने कहा, 'जेम्स कोमे को अपने पूरे करियर में एक के बाद एक कठिन फैसलों का सामना करना पड़ा'. सीएनएन ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि कोमे अपने पेशेवर जीवन पर किताब लिख रहे हैं .
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : FBI निदेशक जेम्स कोमी की बर्खास्तगी पर डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी अधिकारियों से कही ये बात
फ्लैटिरॉन ने बुधवार को कहा कि कोमी किताब में 'अच्छे, नैतिक नेतृत्व और साथ ही इससे किस प्रकार सही फैसले लिए जा सकते हैं', के बारे में लिखेंगे. फ्लैटिरॉन ने कहा कि कोमे किताब में अमेरिकी सरकार के पिछले दो दशकों में आई 'सबसे चुनौतीपूर्ण स्थितियों' के बारे में भी लिखेंगे.
यह भी पढ़ें : रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इरादतन हस्तक्षेप किया : FBI के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी
वीडियो देखें : FBI की लैब में खुलेगी पाकिस्तान की पोल
कठिन फैसलों का करना पड़ा सामना
फ्लैटिरोन के अध्यक्ष और प्रकाशक बॉब मिलर ने कहा, 'जेम्स कोमे को अपने पूरे करियर में एक के बाद एक कठिन फैसलों का सामना करना पड़ा'. सीएनएन ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि कोमे अपने पेशेवर जीवन पर किताब लिख रहे हैं .
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं