अबु धाबी:
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक पिता अपने चार साल के बेटे को कार में बंद कर भूल गया, जिससे दम घुटने और अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चे की मौत हो गई।
शरजाह के अल रमसा इलाके में शुक्रवार को अपने बेटे को लेकर घर लौट रहे पिता को लगा कि बच्चा कार से बाहर निकल गया है और उसने कार लॉक कर दी।
समाचार वेबसाइट खलीज टाइम्स के अनुसार, कार उनके घर के बाहर खड़ी रही और पुलिस ने बाद में दावा किया कि उन्होंने बच्चे को उनकी कार में निर्जीव अवस्था में पाया।
बच्चे को तुरंत अल खेजामी स्थित अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शरजाह पुलिस ने हाल ही में चलती हुई इंजन के साथ कार में बच्चों को न छोड़ने की चेतावनी जारी की है। पिछले साल शरजाह में ही इसी तरह की पांच घटनाएं सामने आई थीं।
शरजाह के अल रमसा इलाके में शुक्रवार को अपने बेटे को लेकर घर लौट रहे पिता को लगा कि बच्चा कार से बाहर निकल गया है और उसने कार लॉक कर दी।
समाचार वेबसाइट खलीज टाइम्स के अनुसार, कार उनके घर के बाहर खड़ी रही और पुलिस ने बाद में दावा किया कि उन्होंने बच्चे को उनकी कार में निर्जीव अवस्था में पाया।
बच्चे को तुरंत अल खेजामी स्थित अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शरजाह पुलिस ने हाल ही में चलती हुई इंजन के साथ कार में बच्चों को न छोड़ने की चेतावनी जारी की है। पिछले साल शरजाह में ही इसी तरह की पांच घटनाएं सामने आई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संयुक्त अरब अमीरात, कार दुर्घटना, कार में बच्चे की मौत, शरजाह, अल रमसा, UAE, Car Accident, Child Death In Car