पीड़िता के वकील के मुताबिक होटल में किशोरी को 2 साल तक बंधक बनाकर रखा गया...
फिलाडेल्फिया:
फिलाडेल्फिया में देह व्यापार, मानव तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. वेश्यावृत्ति में शामिल लोगों को लोग कभी-कभी पकड़ में आते हैं लेकिन होटल मालिक और उसके स्टाफ को खास मुश्किल का सामना नहीं करना कभी-कभार ही करना पड़ता है लेकिन फिलाडेल्फिया में 14 वर्ष की एक किशोरी ने एक मोटल पर मुकदमा ठोका है. इस मोटला को 'मानव तस्करी के स्थानीय अड्डे' के रूप में जाना जाता है. इस मोटल में किराए से कमरे मिलते हैं जहां कम उम्र की लड़कियों को लेकर लोग आते हैं.
पीड़ित लड़की के वकील नदीम बेज़ार ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि होटल में किशोरी को 2 साल तक बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान 1000 से भी ज्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मजबूर किया गया.
वकील ने दावा किया कि इस दौरान होटल के मालिक और स्टाफ मानव तस्करों को किराए पर कमरा देकर लड़की का शोषण करते रहे. होटल ने मुनाफा कमाया लेकिन यौन उत्पीड़न को रोकने की कोशिश नहीं की. बीते शुक्रवार को फिलाडेल्फिया के कॉमन प्ली कोर्ट में होटल, उसके प्रबंधक और उसकी पेरेंट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. यह केस 'क्लाइन एवं स्पेक्टर फर्म ने पीड़ित लड़की की ओर से दर्ज कराया है.
वकील बेज़ार का कहना है कि यह पेनसिल्वेनिया मानव तस्करी कानून 2014 के तहत दर्ज किया गया संभवत: पहला केस है जिसमें पीड़ित से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ कमाने वालों से मुआवजे दिलाने का प्रावधान है. पीड़ित के वकील ने 50,000 डॉलर के मुआवजे की मांग की है.
इस तरह लड़की आई दलालों के चंगुल में
वकील के मुताबिक लड़की ने अपने माता-पिता से किसी मसले पर विवाद हो जाने के बाद घर छोड़ दिया था. उसके बाद बुरे लोगों के समूह कें संपर्क में आ गई. उसे यौन दासता में धकेल दिया गया. हालांकि लड़की का उत्पीड़न करने वालों पर दोषी सिद्ध हो गया है और जेल में हैं. पीड़िता के परिवार और वकीलों को उम्मीद है कि इस अपराध के लिए 'मोटल मालिक' जिम्मेदार है.
वकील के मुताबिक, स्टाफ के सदस्यों को भलीभांति मालूम था कि उनके मोटल में लड़की का यौन उत्पीड़न जारी है. दलाल इंटरनेट के जरिये ग्राहकों को लुभाते थे, रेट तय करते थे और वे ग्राहक मोटल की स्वागत डेस्क के सामने से ही गुजरते थे. यहां तक कि मोटल के कर्मचारी ही उन ग्राहकों को लड़की के कमरे तक लेकर जाते थे. फिलहाल लड़की अपने परिजनों के साथ है और इस असहनीय दर्द से उबरने के लिए थेरेपी ले रही है. इस मामले के सामने आने के बाद कई और पीड़िताओं ने भी अपनी जुबान खोली है. वहीं, होटल मैनेजर यागना पटेल का कहना है कि लड़की के साथ हुई ज्यादती की जानकारी नहीं है.
पीड़ित लड़की के वकील नदीम बेज़ार ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि होटल में किशोरी को 2 साल तक बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान 1000 से भी ज्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मजबूर किया गया.
वकील ने दावा किया कि इस दौरान होटल के मालिक और स्टाफ मानव तस्करों को किराए पर कमरा देकर लड़की का शोषण करते रहे. होटल ने मुनाफा कमाया लेकिन यौन उत्पीड़न को रोकने की कोशिश नहीं की. बीते शुक्रवार को फिलाडेल्फिया के कॉमन प्ली कोर्ट में होटल, उसके प्रबंधक और उसकी पेरेंट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. यह केस 'क्लाइन एवं स्पेक्टर फर्म ने पीड़ित लड़की की ओर से दर्ज कराया है.
वकील बेज़ार का कहना है कि यह पेनसिल्वेनिया मानव तस्करी कानून 2014 के तहत दर्ज किया गया संभवत: पहला केस है जिसमें पीड़ित से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ कमाने वालों से मुआवजे दिलाने का प्रावधान है. पीड़ित के वकील ने 50,000 डॉलर के मुआवजे की मांग की है.
इस तरह लड़की आई दलालों के चंगुल में
वकील के मुताबिक लड़की ने अपने माता-पिता से किसी मसले पर विवाद हो जाने के बाद घर छोड़ दिया था. उसके बाद बुरे लोगों के समूह कें संपर्क में आ गई. उसे यौन दासता में धकेल दिया गया. हालांकि लड़की का उत्पीड़न करने वालों पर दोषी सिद्ध हो गया है और जेल में हैं. पीड़िता के परिवार और वकीलों को उम्मीद है कि इस अपराध के लिए 'मोटल मालिक' जिम्मेदार है.
वकील के मुताबिक, स्टाफ के सदस्यों को भलीभांति मालूम था कि उनके मोटल में लड़की का यौन उत्पीड़न जारी है. दलाल इंटरनेट के जरिये ग्राहकों को लुभाते थे, रेट तय करते थे और वे ग्राहक मोटल की स्वागत डेस्क के सामने से ही गुजरते थे. यहां तक कि मोटल के कर्मचारी ही उन ग्राहकों को लड़की के कमरे तक लेकर जाते थे. फिलहाल लड़की अपने परिजनों के साथ है और इस असहनीय दर्द से उबरने के लिए थेरेपी ले रही है. इस मामले के सामने आने के बाद कई और पीड़िताओं ने भी अपनी जुबान खोली है. वहीं, होटल मैनेजर यागना पटेल का कहना है कि लड़की के साथ हुई ज्यादती की जानकारी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यौन उत्पीड़न, Sex Abuse, पेनसिल्वेनिया मानव तस्करी कानून 2014, Pennsylvania Human Trafficking Law, फिलाडेल्फिया में देह व्यापार, Philadelphia Human Trafficking