
मुंबई पुलिस ने एक ट्यूशन टीचर को 13 वर्षीय स्टूडेंट को ऑनलाइन ब्लैकमेल करने के बाद उसका यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टीचर के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पहले आरोपी ने एक लड़की के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई. फिर उसने इस फर्जी प्रोफाइल के जरिए पीड़ित से ऑनलाइन दोस्ती की और उसके साथ चैट करना शुरू कर दिया.
टीचर ने लड़की बन स्टूडेंट को फंसाया
इसके बाद उसने पीड़ित से अपनी नग्न तस्वीरें शेयर करने के लिए कहा. पीड़ित ने तस्वीरें शेयर कर दी क्योंकि उसे लगा कि वह अपनी उम्र की लड़की के साथ चैट कर रहा है. बाद में, ट्यूशन टीचर ने पीड़ित को तस्वीरें दिखाईं और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने बार-बार लड़के का यौन शोषण किया और वीडियो भी बनाया. इसके साथ ही बच्चे को चुप रहने की धमकी दी.
सदमे में नाबालिग स्टूडेंट
इस घटना से पीड़ित स्टूडेंट सदमे में है. इसके अलावा, आरोपी ने स्टूडेंट की मां से शिकायत की कि वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा है और छोटी लड़कियों को परेशान करने के लिए उन्हें मैसेज कर रहा है. पीड़ित की मां हैरान रह गई और उसने अपने बेटे से इस बारे में पूछताछ की. बच्चे ने बताया कि ट्यूशन टीचर झूठ बोल रहा है और वह उसका यौन शोषण कर रहा था. तब जाकर ये मामला पुलिस के पास पहुंचा.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़ित की मां ने पुलिस से संपर्क किया, जिसने बच्चे से धीरे से पूछताछ की और बयान दर्ज किया. उसे मेडिकल जांच के लिए भी ले जाया गया. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को सत्र न्यायालय में पेश किया गया और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जांचकर्ताओं ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है जिसमें बच्चे की तस्वीरें और वीडियो हैं और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं