विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

HIV पीड़ितों के लिए खुशखबरी, ढाई साल की बच्ची के इलाज में मिली शुरुआती कामयाबी

शिकागो: अमेरिका से एक ऐसी खबर आई है, जो आगे चलकर एचआईवी एड्स की बीमारी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। अमेरिकी शोधकर्ताओं के मुताबिक, अमेरिका में जन्म से ही एचआईवी से पीड़ित एक बच्ची के इलाज में शुरुआती सफलता मिली है। अब यह बच्ची ढाई साल की हो चुकी है और पिछले 1 साल से वह दवाइयां ले रही है और अभी तक उसके शरीर में कोई और इंफेक्शन नहीं देखा गया है।


जो ट्रीटमेंट इस बच्ची को दिया गया है उसे और बच्चों को भी देकर देखा जाएगा कि क्या उन पर भी यह असर करता है। जिस बच्ची का इलाज किया गया है, अगर वह आगे चलकर भी स्वस्थ रहती है तो यह एचआईवी से ठीक होने का अब तक का दूसरा मामला होगा।

एचआईवी से ठीक होने वाले शख्स के तौर पर अब तक सिर्फ टिमोथी रे ब्राऊन नाम को जाना जाता रहा है, जिन्होंने साल 2007 में इस बीमारी को मात दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एड्स, एचआईवी, एचआईवी पर अमेरिका, बच्ची के इलाज में सफलता, AIDS, HIV Infection, US On HIV