सिएटल:
सिएटल में बुधवार शाम को एक बंदूकधारी ने बहस होने के बाद पांच लोगों को गोली मार दी, जिनमेम से एक की हालत गंभीर है. वारदात उस जगह के नज़दीक हुई, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की हैरान कर देने वाली जीत के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था.
सिएटल पुलिस डिपार्टमेंट के सहायक प्रमुख रॉबर्ट मर्नर ने बताया कि गोलीबारी की घटना का ट्रंप-विरोधी रैली से कोई लेना-देना नहीं लगता है, बल्कि यह आपसी विवाद का नतीजा था.
मर्नर ने पत्रकारों को बताया, "लगता है कि कोई बहस हुई थी... फिर यह व्यक्ति से भीड़ से अलग जाकर पलटा, और भीड़ की तरफ गोलियां चला दीं..."
उन्होंने कहा कि इसके बाद संदिग्ध वहां से पैदल चलते हुए ही फरार हो गया, और एक घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक पकड़ा नहीं गया है.
यह भी पढ़ें..'महान अमेरिका' के सपने के बीच समझें ट्रम्प की जीत के मायने
सबसे ज़्यादा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नज़दीकी हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार रात को उसे गंभीर हालत में घोषित किया गया.
पुलिस ने बताया कि अन्य चार घायलों - एक महिला तथा तीन पुरुष - को पैरों में ज़ख्म हुए थे, जिनसे उनकी जान को कोई खतरा नहीं था.
उन्होंने कहा कि पुलिस तथा फायरब्रिगेड वाले एक मिनट से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंच गए थे, क्योंकि वे ट्रंप-विरोधी प्रदर्शन पर निगरानी के लिए पहले से ही इलाके में मौजूद थे, लेकिन वे संदिग्ध को पकड़ नहीं सके.
समाचारपत्र 'सिएटल टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, गवाहों ने कई गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी थीं.
© Thomson Reuters 2016
सिएटल पुलिस डिपार्टमेंट के सहायक प्रमुख रॉबर्ट मर्नर ने बताया कि गोलीबारी की घटना का ट्रंप-विरोधी रैली से कोई लेना-देना नहीं लगता है, बल्कि यह आपसी विवाद का नतीजा था.
मर्नर ने पत्रकारों को बताया, "लगता है कि कोई बहस हुई थी... फिर यह व्यक्ति से भीड़ से अलग जाकर पलटा, और भीड़ की तरफ गोलियां चला दीं..."
उन्होंने कहा कि इसके बाद संदिग्ध वहां से पैदल चलते हुए ही फरार हो गया, और एक घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक पकड़ा नहीं गया है.
यह भी पढ़ें..'महान अमेरिका' के सपने के बीच समझें ट्रम्प की जीत के मायने
सबसे ज़्यादा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नज़दीकी हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार रात को उसे गंभीर हालत में घोषित किया गया.
पुलिस ने बताया कि अन्य चार घायलों - एक महिला तथा तीन पुरुष - को पैरों में ज़ख्म हुए थे, जिनसे उनकी जान को कोई खतरा नहीं था.
उन्होंने कहा कि पुलिस तथा फायरब्रिगेड वाले एक मिनट से भी कम समय में घटनास्थल पर पहुंच गए थे, क्योंकि वे ट्रंप-विरोधी प्रदर्शन पर निगरानी के लिए पहले से ही इलाके में मौजूद थे, लेकिन वे संदिग्ध को पकड़ नहीं सके.
समाचारपत्र 'सिएटल टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, गवाहों ने कई गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी थीं.
© Thomson Reuters 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, सिएटल पुलिस, रैली में गोलीबारी, ट्रंप विरोधी प्रदर्शन, Donald Trump, Seattle Police, Shooting At Rally, Anti-Trump Rally, सिएटल में गोलीबारी, Seattle Shooting