विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2014

पाकिस्तान : विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी, एक बच्चे की मौत

पेशावर:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरक्षा वाहन को निशाना बना कर किए गए बम विस्फोट में कम से कम पांच पुलिसकर्मियों और एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, विस्फोट चारसद्दह के सरढेरी बाजार इलाके में एक पुलिस मोबाइल के निकट हुआ। इसमें छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत छह अन्य घायल हो गए।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि उग्रवादियों ने एक साइकिल पर विस्फोटक लगाया था। जब पुलिस मोबाइल वहां से गुजरा तो उसमें विस्फोट हो गया। पुलिस अधिकारी पोलियो दल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहे थे। इस बीच, सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उन्होंने इलाके की घेरेबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में हमलों में चार पोलियो निरोधीकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में कराची में पोलियो कार्यक्रम चला रही दो महिलाएं भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में विस्फोट, Pakistan, Blast In Pakistan