वाशिंगटन:
न्यूयॉर्क में एक मस्जिद और मंदिरों समेत पांच जगहों पर पेट्रोल बमों से हमले के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक क्वींस के रहने वाले गयाना मूल के रे लाज़िएर लेंजेंड ने यह कबूल किया है कि यह हमले उसी ने किए थे। नए साल के पहले दिन लाज़िएर लेंजेंड ने बोतलों में पेट्रोल भरकर उसमें आग लगाने के बाद इस्लामिक केन्द्र और दो मंदिरों के अलावा एक किराने की दुकान और एक घर पर हमला किया था।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ही उसे हिरासत में लिया गया था और पूछताछ में जुर्म कबूलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लाज़िएर लेंजेंड पर कुल पांच आरोप लगाए गए हैं जिसमें हेट क्राइम भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि उसने दुकान पर इसलिए हमला किया क्योंकि कुछ दिन पहले उसे वहां से सामान चुराते हुए पकड़ा गया था जबकि हिन्दू परिवार के घर पर इसलिए हमला किया क्योंकि उनके साथ उसका झगड़ा था।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ही उसे हिरासत में लिया गया था और पूछताछ में जुर्म कबूलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लाज़िएर लेंजेंड पर कुल पांच आरोप लगाए गए हैं जिसमें हेट क्राइम भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि उसने दुकान पर इसलिए हमला किया क्योंकि कुछ दिन पहले उसे वहां से सामान चुराते हुए पकड़ा गया था जबकि हिन्दू परिवार के घर पर इसलिए हमला किया क्योंकि उनके साथ उसका झगड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Firebombings, New York, TEMPLE, न्यूयॉर्क, मंदिर, मस्जिद, पेट्रोल बम हमला, एक गिरफ्तार, One Arrested