रूस के एकमात्र परमाणु-संचालित आइसब्रेकर में आग लगने की खबर सामने आई है. आपातकालीन मंत्रालय की और से इस घटना की जानकारी दी गई है. आपातकालीन मंत्रालय की मरमंस्क शाखा ने रविवार देर रात कहा कि रूस के एकमात्र परमाणु-संचालित आइसब्रेकर और मालवाहक जहाज में आग लग गई थी. जिसे तुरंत बुझा दिया गया.
मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मरमंस्क क्षेत्र रूस के उत्तर-पश्चिम में है, जो कि फिनलैंड और नॉर्वे के साथ सीमा साझा करता है.
इससे पहले मंत्रालय ने कहा था कि आग सेवमोर्पुट जहाज के एक केबिन में लगभग 30 वर्ग मीटर (323 वर्ग फुट) क्षेत्र में लगी थी.
रूसी राज्य परमाणु फर्म Rosatom के अनुसार, जहाज ने 1988 में सेवा में प्रवेश किया था और एक दशक पहले इसे अपग्रेड किया गया था. ये रूस का एकमात्र परमाणु-संचालित आइसब्रेकिंग परिवहन जहाज है.
ये भी पढ़े-ं फ्रांस में फंसे भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज से फिर से शुरू कर सकेंगे अपनी यात्रा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं