स्पेन के जंगलों में आग लगी
मैड्रिड:
पश्चिमोत्तर स्पेन के जंगलों में लगी प्रचंड आग के कारण दो लोगों की मौत हो गई है और इसके कारण सड़क एवं रेल यात्रा भी बाधित हो गई है. आग बुझाने के लिए दमकल के सैकड़ों कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. गैलिशिया की प्रांतीय सरकार ने एक बयान में कहा कि पश्चिमोत्तर क्षेत्र के जंगलों में 17 प्रमुख स्थानों पर लगी आग को बुझाने के लिए 200 सैनिकों के साथ दमकल की कुल 350 गाड़ियों को भेजा गया है.
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने लिया भयानक रूप, मरने वालों की संख्या पहुंची 21
निग्रान के मेयर जुआन गोंजालेज ने ला सेक्स्ता टेलीविजन को बताया कि कार में सवार दो लोग निग्रान शहर के निकट जंगल में लगी आग में फंस गए. दोनों ने इससे बचने के लिए उस इलाके से भागने की कोशिश की लेकिन आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
यूपी के मिर्जापुर में आग में झुलसकर महिला और उसके दो बच्चों की मौत
उन्होंने बताया, हालात चिंताजनक हैं. आग बहुत तेजी से फैल रही है और प्रचंड होती जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि हवा के तेज झोंकों के कारण आग की लपटें और धधक रही हैं. इस साल सूखे की स्थिति होगी और असामान्य रूप से उच्च तापमान रह सकता है. गैलिशिया की प्रांतीय सरकार के प्रमुख नुनेज फीजू ने आरोप लगाया कि आग की घटनाओं के लिये आगजनी करने वाले जिम्मेदार हैं, जो जानबूझकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने लिया भयानक रूप, मरने वालों की संख्या पहुंची 21
निग्रान के मेयर जुआन गोंजालेज ने ला सेक्स्ता टेलीविजन को बताया कि कार में सवार दो लोग निग्रान शहर के निकट जंगल में लगी आग में फंस गए. दोनों ने इससे बचने के लिए उस इलाके से भागने की कोशिश की लेकिन आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
यूपी के मिर्जापुर में आग में झुलसकर महिला और उसके दो बच्चों की मौत
उन्होंने बताया, हालात चिंताजनक हैं. आग बहुत तेजी से फैल रही है और प्रचंड होती जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि हवा के तेज झोंकों के कारण आग की लपटें और धधक रही हैं. इस साल सूखे की स्थिति होगी और असामान्य रूप से उच्च तापमान रह सकता है. गैलिशिया की प्रांतीय सरकार के प्रमुख नुनेज फीजू ने आरोप लगाया कि आग की घटनाओं के लिये आगजनी करने वाले जिम्मेदार हैं, जो जानबूझकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं