विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2012

काबुल में महिला आत्मघाती हमले में 12 की मौत

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में महिला आत्मघाती आतंकवादी के हमले में नौ विदेशियों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। यह हमला कथित इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के विरोध में किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से 12 लोगों की जान ले ली, जिसमें 9 विदेशी नागरिक थे। एक सशस्त्र समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि इस्लाम का अपमान करने वाली फिल्म के विरोध में उन्होंने महिला आत्मघाती हमलावर को भेजा था। मृतकों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं एक अनुवादक था। विदेशी नागरिक अंतरराष्ट्रीय कोरियर कम्पनी के कर्मचारी थे।

अल जजीरा ने पुलिस के बयान के हवाले से बताया, 'सुबह लगभग 6.45 बजे एक आत्मघाती हमलावर ने एयरपोर्ट रोड पर खुद को उड़ा दिया जिसमें तीन स्थानीय एवं नौ विदेशी नागरिक मारे गए। दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।'

काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालंगी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विदेशी नागरिकों को ले जा रही मिनीवैन के पास खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया।

सशस्त्र समूह हिज्ब-ए-इस्लामी के प्रवक्ता जुबैर सिद्दिकी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Female Suicide Bomber In Kabul, काबुल में महिला आत्मघाती हमला, Anti-Islam Film, अमेरिकी फिल्म के विरोध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com