विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2012

बराक ओबामा ने इस्लाम विरोधी फिल्म की निंदा की

बराक ओबामा ने इस्लाम विरोधी फिल्म की निंदा की
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए इस्लाम विरोधी फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम' की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को भी जायज नहीं ठहराया जा सकता।

ओबामा के मुताबिक, कोई भी ऐसा शब्द नहीं है, जिसकी वजह से किसी बेगुनाह की हत्या को सही ठहराया जा सके। कोई भी ऐसा वीडियो नहीं है, जिसके लिए किसी दूतावास पर हमले को सही ठहराया जा सके। दरअसल, ओबामा लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हमले की ओर इशारा कर रहे थे जिसमें तीन अमेरिकी राजनयिकों की मौत हो गई थी। ये हमला अमेरिका में बनी फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' के विरोध में किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, UN General Assembly, United Nations बराक ओबामा, संयुक्त राष्ट्र महासभा, Anti-Islam Film, इस्लाम विरोधी फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com