
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुस्लिम जगत में विरोध का कारण समझी जाने वाली एक कथित इस्लाम विरोधी फिल्म के निर्माता नाकौला बैसेले नाकौला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय के थोम म्रोजेक ने बताया, मैं उसके हिरासत में होने की पुष्टि कर सकता हूं। उसे लॉस एंजिलिस की संघीय अदालत में पेश किया जाना है। इसके आगे उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। संघीय अदालत के दस्तावेज सीलबंद होने के कारण यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फिल्म निर्माता को कौन सी अदालत में पेश किया जाएगा।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, फिल्मकार की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत में पेशी की संभावना थी। नाकौला को पूछताछ के लिए इस महीने की शुरुआत में हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि उसने अपनी पहचान छिपाई और एक छद्म नाम सैम बेसाइल से काम कर रहा था।
इस फिल्म निर्माता की बनाई फिल्म पर मुस्लिमों ने इस्लाम को गलत तरीके से पेश कर उसका अपमान करने का आरोप लगाया। फिल्म के विरोध में अरब जगत में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए। इन प्रदर्शनों में कई लोगों की जान गई और अमेरिकी स्कूलों, दूतावासों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Anti-Islam Film, Cindy Lee Garcia, Innocence Of Muslims, Nakoula Basseley Nakoula, इस्लाम विरोधी फिल्म, मुस्लिम विरोधी वीडियो, नाकौला बैसेले नाकौला