विज्ञापन

हवाई हमले के डर से कांपा पाकिस्तान, कराची और लाहौर का एयरस्पेस किया बंद

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है. हवाई हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने कराची और लाहौर के वायुक्षेत्र बंद कर दिए हैं. पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है.

हवाई हमले के डर से कांपा पाकिस्तान, कराची और लाहौर का एयरस्पेस किया बंद
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया है

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान के सियासी गलियारे में खूब हलचल है चूंकि भारत ने पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, इसलिए पाकिस्तान को एक और एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है. पाकिस्तान ने  इन्हीं सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर मई महीने में कराची और लाहौर वायु क्षेत्र को रोजाना सीमित समय के लिए बंद करने की घोषणा की है. मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई.

पाकिस्तान है बैक फुट पर 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सिंधु जल समझौता को स्थगित कर दिया था. वही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा रद्द कर बाहर निकालने का भी फैसला मोदी सरकार ने लिया है. इन फैसलों के बाद गीदड़ भभकी देते हुए पाकिस्तान ने भी कुछ फैसले लिए थे. लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान को हवाई हमले का डर सता रहा है. रक्षा मंत्री का हालिया बयान भी इस बात की तस्दीक करता है. 


हवाई क्षेत्र इस समय रहेगा बंद 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी, संबंधित हवाई क्षेत्र एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा." इस फैसलों को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लिया गया है. 

विमानों को वैकल्पिक मार्गों भेजना होगा

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि बंद होने से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पाकिस्तान ने कराची और लाहौर को इसलिए चुना है क्योंकि ये दोनों शहर भारत से सबसे नजदीक पड़ते हैं. ऐसे में पाकिस्तान अनुमान लगा रहा है  कि यदि भारत हवाई हमला करेगा तो इन्हीं शहरों को चुनेगा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: