विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

FBI ने कहा, लास वेगास हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं

अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की भयावह घटना से अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों का किसी तरह का संबंध अब तक नहीं पाया गया है.

FBI ने कहा, लास वेगास हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं
प्रतीकात्मक फोटो
लास वेगास: अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी की भयावह घटना से अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों का किसी तरह का संबंध अब तक नहीं पाया गया है. हमले में कम से कम 58 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट की दुष्प्रचार एजेंसी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जबकि पुलिस ने कहा कि स्टीफन पेडॉक नामक व्यक्ति ने इस हमले को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है. वह नेवाडा का निवासी है. वह मृत मिला.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लास वेगास में हुई फायरिंग में 58 की मौत, 500 से अधिक घायल, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

इससे पहले मैंडले बे की 32वीं मंजिल से गोलीबारी की रिपोर्टों पर स्वाट की एक टीम ने कार्रवाई की. यह होटल कसिनो संगीत समारोह स्थल के बगल में था. एफबीआई के लास वेगास कार्यालय के प्रभारी एजेंट आरोन राउस ने कहा, ‘‘जैसे ही यह घटना सामने आई तो हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस घटना का अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह से कोई संबंध नहीं है.’’ 

VIDEO: जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़
बता दें कि अमेरिका के लास वेगास शहर में बीते रविवार रात एक संगीत समारोह में हुई गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कईयों की हालत गंभीर बताई गई है. 
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com