वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के निदेशक रॉबर्ट मुलर का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। मुलर 2001 से ही एफबीआई के निदेशक हैं। ओबामा ने एक बयान में कहा, मैं मुलर का कार्यकाल दो साल और बढ़ाना चाहता हूं। अपने 10 सालों के कार्यकाल में मुलर ने एजेंसी के नेतृत्व के लिए एक मानक स्थापित कर दिया है। उन्होंने देश में स्थानीय कानून के साथ तालमेल में काफी सुधार किया है। ओबामा ने कहा कि इस वक्त एफबीआई में निरंतरता और स्थिरता बनाए रखना काफी जरूरी है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, यह विषम परिस्थितियों में देश के लिए की गई उल्लेखनीय सेवा को मिली मान्यता है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 5 जुलाई, 2001 को एफबीआई निदेशक पद के लिए मुलर को नामांकित किया था और 2 अगस्त को सीनेट ने इसे स्वीकृति दे दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एफबीआई, रॉबर्ट मुलर, अमेरिका, ओबामा