विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

पाकिस्तान के गुरुद्वारे में 35 साल बाद फिर मिला बिछड़ा परिवार... सोशल मीडिया पर वायरल हुई इमोशनल तस्वीरें

विभाजन (Partition) के दौरान अलग हुए एक ईसाई परिवार की दूसरी पीढ़ी के सदस्य पाकिस्तान (Pakistan)  के करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब में करीब 35 साल बाद फिर से मिले.

पाकिस्तान के गुरुद्वारे में 35 साल बाद फिर मिला बिछड़ा परिवार... सोशल मीडिया पर वायरल हुई इमोशनल तस्वीरें
प्रतीकात्मक तस्वीर
कराची:

विभाजन (Partition) के दौरान अलग हुए एक ईसाई परिवार की दूसरी पीढ़ी के सदस्य पाकिस्तान (Pakistan)  के करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब में करीब 35 साल बाद फिर से मिले. ऐसी घटनाएं भारत और पाकिस्तान के लोगों को करीब लाने में वीजा मुक्त करतारपुर गलियारे की सफलता को दर्शाते हैं. परिवार के पुनर्मिलन के दौरान सदस्य बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आयीं. इस भावुक पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गए. पाकिस्तान में ननकाना जिले के मनावाला के रहने वाले शाहिद रईक मिठू शुक्रवार को अपने परिवार के 40 सदस्यों के साथ पहुंचे, जिन्होंने भारत के अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के शाहपुर डोगरा गांव के रहने वाले सोनू मिठू से मुलाकात की.

Pakistan में 'इमरान खान को घेरने के लिए' विपक्षी पार्टियों ने और कसा शिकंजा

सोनू के साथ उनके परिवार के आठ सदस्य भी थे. शाहिद मिठू ने कहा कि उनके दिवंगत दादा इकबाल मसीह विभाजन के दौरान पाकिस्तान आ गए थे जबकि इकबाल के भाई इनायत भारत में ही रूक गए थे. उन्होंने कहा, '' करीब 35 साल पहले इनायत ननकाना साहिब के मनावाला स्थित हमारे घर घूमने आए थे. तब मैं सात साल का था. वह और मेरे दादा (इकबाल) ने उस दौरान अपने बचपन के दिनों को याद किया था.''

शाहिद ने कहा, '' मेरे दादा का दो महीने पहले निधन हो गया जबकि इनायत का करीब सात साल पहले निधन हो चुका है. उनके दो बड़े भाइयों का भी निधन हो चुका है.''उन्होंने कहा, '' इनायत के हमारे घर घूमने आने के बाद से पहली बार सीमा के दोनों तरफ रहने वाले हमारे परिवार के सदस्य करतारपुर साहिब में एक-दूसरे से मिल पाए हैं. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान हमें वीजा जारी करवाने में मदद करें ताकि हम अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए अमृतसर के गांव जा सकें.''

"पाकिस्तान ने सार्थक सहयोग दिया होता तो अफगानिस्तान में हालात अलग होते": अमेरिकी राजनयिक की दो टूक

शाहिद ने बताया कि भारत में रह रहे उनके परिवार के सदस्यों से उनका संपर्क टूट गया था, हालांकि, वे ननकाना साहिब निवासी भूपेंद्र सिंह लवली के जरिये सीमा पार रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों से सपंर्क बना पाए. लवली यूट्यूब पर एक चैनल का संचालन करते हैं, जिसका मकसद दोनों देशों में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को आपस में मिलवाने में मदद करना है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
पाकिस्तान के गुरुद्वारे में 35 साल बाद फिर मिला बिछड़ा परिवार... सोशल मीडिया पर वायरल हुई इमोशनल तस्वीरें
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com