विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

रूसी एयरलाइन ने माना, तकनीकी खामी से नहीं, बाहरी वजहों से हादसे का शिकार हुआ प्‍लेन

रूसी एयरलाइन ने माना, तकनीकी खामी से नहीं, बाहरी वजहों से हादसे का शिकार हुआ प्‍लेन
मास्को: संबंधित एयरलाइन कंपनी ने आज कहा कि रूसी यात्री विमान मिस्र के आसमान में बाहरी कारण से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में 224 लोग मारे गए और उनकी शिनाख्त उनके रिश्तेदारों ने सेंट पीटर्सबर्ग में शुरू कर दी है।

कोगलीमाविया चार्टर एयरलाइन के वरिष्ठ कार्यकरी एलेक्जेंडर स्मीरनोव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोई तकनीकी नाकामी नहीं थी, जो हवा में एयरबस 321 के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बने।' उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में सिर्फ एक स्पष्टीकरण है कि कुछ बाहरी कारण रहे होंगे। वैसे उन्होंने कहा कि यह जेट अच्छी तकनीकी दशा में था।

काहिरा और मास्को दोनों ने मिस्र की इस्लामिक स्टेट शाखा के इस दावे का खंडन किया कि उसने इस विमान को गिराया।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने आज कहा कि वह आईएस की संलिप्तता से इनकार नहीं कर सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी प्लेन क्रैश, रूसी एयरलाइन, मिस्र, इस्लामिक स्टेट, Russia Airliner Crash, Russian Airliner Crash, Egypt Air Plane Crash, Islamic Sate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com