विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार को जापान और नीदरलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में चर्चा की. जयशंकर ने ट्वीट किया कि नीदरलैंड के विदेश मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री वोपके होएकस्ट्रा (Wopke Hoekstra) के साथ अच्छी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘‘उनके कोविड से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. नववर्ष मंगलमय हो. हमने द्विपक्षीय सहयोग, यूरोपीय संघ और हिन्द प्रशांत के बारे में चर्चा की. ''उन्होंने कहा कि हमने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया.
Delighted to have a New Year conversation with Japanese FM @hayashi09615064.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 14, 2022
Discussed Covid situation, travel facilitation, bilateral projects, Quad, Myanmar and North Korea.
Look forward to celebrating the 70th anniversary of our diplomatic relations in a befitting manner.
संबंधों की स्थिति सीमा की स्थिति को दर्शाएगी: चीन के साथ रिश्तों पर विदेश मंत्री
वहीं, जयशंकर के साथ बातचीत के बारे में होएकस्ट्रा ने ट्वीट किया, ‘‘डा. जयशंकर से बात करके अच्छा लगा . हम इस वर्ष को दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर के तौर पर मना रहे हैं, बड़ी उपलब्धि." उन्होंने कहा कि हमने अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों, यूरोपीय संघ (European Union) में सहयोग और क्षेत्र के घटनाक्रम के बारे में चर्चा की. नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं हमारे शानदार द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने को आशान्वित हूं.''
भारत, फ्रांस को हिंद-प्रशांत की शांति, स्थिरता के लिए अपरिहार्य मानता है : विदेश मंत्री एस जयशंकर
इससे पहले, जयशंकर ने कहा कि जापान के अपने समकक्ष हायाशी योशिमासा के साथ नव वर्ष के अवसर पर चर्चा करके प्रसन्न हूं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड की स्थिति, यात्रा सुविधा, द्विपक्षीय परियोजनाओं, क्वाड, म्यामां और उत्तर कोरिया के बारे में चर्चा की.'' उन्होंने कहा कि भारत और जापान के राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ को शानदार ढंग से मनाने को आशान्वित हूं.
गुड मॉर्निंग इंडिया: अरुणाचल में चीन के निर्माण पर भारत की नजर, NDTV ने ब्रेक की थी खबर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं