विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

पेरिस के एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भयंकर गैस विस्फोट, 17 लोग घायल

पेरिस के एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भयंकर गैस विस्फोट, 17 लोग घायल
पेरिस: मध्य पेरिस के एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आज भयंकर गैस विस्फोट होने से एक एक रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिल और छत उड़ गईं। पुलिस ने बताया कि हादसे में 17 व्यक्ति घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट जारदीन दु लक्समबर्ग पार्क के पास हुआ, जिससे पेरिस में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण गैस स्टोव में विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में घना धुएं का गुब्बार उठा।

पास स्थित फेरांडी कलिनरी इंस्टीट्यूट के एक कर्मचारी ने कहा, 'लोग बहुत भयभीत हो गए थे, उन्होंने सोचा कि ये बम धमाका है।' प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के कारण इस प्रतिष्ठित संस्थान की कुछ खिड़कियां टूट गईं।
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस, पेरिस में धमाका, रिहाइशी इलाके में विस्फोट, Central Paris, Paris, Blast In Paris