बीजिंग:
पूर्वी चीन के कुनशान शहर स्थित धातु कारखाने में शनिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में 65 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए।
नगर प्रशासन ने कहा कि कुनशान में विस्फोट सुबह पहिये की पॉलिशिंग कार्यशाला के भीतर हुआ। इसका स्वातिमत्व कुनशान झोनग्रोंग मेटल प्रोडक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास है। कुनशान शहर शंघाई के पास स्थित प्रांत जियांग्सू का एक शहर है।
विस्फोट के समय 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों ने घटनास्थल से 40 से ज्यादा शव निकाले, जबकि 20 अन्य की मौत अस्पतालों में हो गई। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि विस्फोट कार्यशाला के भीतर धूल की वजह से हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन विस्फोट, चीन की फैक्टरी में विस्फोट, चीन में फैक्टरी हादसा, China Explosion, China Factory Blast