विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

जॉर्डन : आतंकवादी हमलों और अन्य अपराधों में दोषी 15 कैदियों को फांसी

जॉर्डन : आतंकवादी हमलों और अन्य अपराधों में दोषी 15 कैदियों को फांसी
प्रतीकात्मक तस्वीर
अम्मान: जॉर्डन में शनिवार को 15 कैदियों को फांसी पर लटका दिया गया. इनमें से 10 आतंकवादी घटनाओं में दोषी ठहराए गए थे. जॉर्डन के सूचना मंत्री मोहम्मद मोमानी ने सरकारी समाचार एजेंसी पेट्रा को बताया कि इन 15 में से 10 कैदी आतंकवादी साजिश और हमलों में शामिल थे, जबकि बाकी पांच अन्य अपराधों में दोषी ठहराए गए थे. कैदियों को अम्मान की जेल में शनिवार सुबह फांसी दी गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन कैदियों में से कुछ इरबिद शहर में आतंकवादी हमले में शामिल थे. इन कैदियों में कुछ पिछले साल कई खुफिया विभाग के अधिकारियों की हत्या में भी दोषी ठहराए गए थे. इन 15 कैदियों में से एक ने पिछले साल वामपंथी ईसाई लेखक नाहेद हत्तर की हत्या कर दी थी.

इनमें से कई 2003 में बगदाद में जॉर्डन दूतावास हमले और 2006 में रोमन एम्पीथिएटर में पर्यटकों पर हुए हमलों में भी शामिल थे. मंत्री का कहना है कि फांसी दिए गए सभी कैदी जॉर्डन के नागरिक थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉर्डन, Jordan, कैदी, Prisoner, फांसी, Executions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com