विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2014

गाजा पर एनडीटीवी का एक्सक्लूसिव वीडियो इस्राइल में वायरल हुआ

गाजा पर एनडीटीवी का एक्सक्लूसिव वीडियो इस्राइल में वायरल हुआ
टेंट के नीचे रॉकेट असेम्बल करते हमास आतंकी
येरूशलम:

गाजा के रिहायशी इलाके से हमास द्वारा रॉकेट दागे जाने को लेकर एक भारतीय चैनल की ओर से प्रसारित वीडियो इस्राइल के सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

एनडीटीवी ने मंगलवार को एक वीडियो प्रसारित करते हुए यह दावा किया था कि हमास के सदस्य होटल और दूसरी इमारतों के बीच के एक रिहायशी इलाके में रॉकेट तैयार कर रहे हैं और दाग रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एनडीटीवी संवाददाता श्रीनिवासन जैन मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दूसरे विदेशी पत्रकार यह कहते हुए उन्हें रोक देते हैं कि इस्राइली हमला हो सकता है।

इस वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया में हमास और गाजा के दूसरे संगठनों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। नीर नामक एक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप के जरिये इस वीडियो को दूसरे लोगों के साथ साझा करते हुए लिखा है, 'अब उन्हें क्या कहना है, यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं। इस्राइल ने खुद का बचाव किया है और हमास ने अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति हासिल करने के लिए खुद के लोगों को बलि का बकरा बनाया।'

भारतीय मूल के नाओर ने लिखा है, 'मुझे भारतीय चैनल पर गर्व है, जिसने यह रिपोर्ट दिखाई। उन्होंने गाजा में दुर्भाग्यपूर्ण तबाही का वीडियो भी दिखाया, लेकिन दूसरी तरफ जो हो रहा है, उसे नहीं छिपाने का साहस भी दिखाया। अधिकांश विदेशी पत्रकारों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजा में हमास, हमास के आतंकी, रॉकेट लॉन्चिंग, टेंट के नीचे से हमला, फिलीस्तीन में हमास, Hamas Is Gaza, Terrorists Of Hamas, Rocket Launching, Rocket Launh Under Tent, Hamas In Palestine, Sreenivasan Jain, श्रीनिवासन जैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com