कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित यूरोप में मरने वालों का आंकड़ा 250000 के पार हो गया है. यूरोप में अब तक कुल 250,030 लोगों की जान इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से जा चुकी है जबकि 7,366,028 दर्ज किए जा चुके हैं. इन मौतों में से दो तिहाई केवल सबसे ज्यादा प्रभावित 5 देशों में हुई हैं. अकेले ब्रिटेन में 722,409 संक्रमितों में से 43,646 मरीजों की मौत हुई है. वहीं ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित इटली में 36,543, स्पेन में 33,775, फ्रांस में 33,392 और रूस में 24,187 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 7 दिनों में पूरे यूरोप में 8,342 लोगों की मौत हुई है जो कि यहां मई के मध्य के बाद से सबसे ज्यादा है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई यूरोपिय देशों ने सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप कार्यालय ने कहा है कि यहां कोरोना के बढ़ते मामले बड़ी चिंता का विषय है.
गौरतलब है कि यूरोप में फ्लू के मौसम की शुरुआत होने से पहले ही कोरोना वायरस के मामले फिर से जोर पकड़ने लगे हैं, जिसके कारण कई देशों में गहन चिकित्सा इकाइयों में मरीजों की संख्या पुन: बढ़ने लगी है और प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं