विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2011

यूरोप के रास्ते भारत धन भेज रहा है अलकायदा

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिपोर्ट के मुताबिक एफआईयू को इस प्रकार के संदिग्ध लेन-देन के हर महीने कम से कम एक मामला देखने को मिला है।
New Delhi: आतंकवादी संगठन अलकायदा भारत में धन भेजने के लिये यूरोपीय देशों का इस्तेमाल कर रहा है। पेरू की वित्तीय खुफिया इकाई :एफआईयू: की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एफआईयू को इस प्रकार के संदिग्ध लेन-देन के हर महीने कम से कम एक मामला देखने को मिला है। इस बारे में खुफिया इकाई ने अमेरिकी जांचकर्ताओं को सूचना दी है। विकीलीक्स ने एफआईयू के प्रमुख इनरिक सालविदार के हवाले से यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अलकायदा लीमा के रास्ते यूरोप से भारत धन भेज रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सालविदार ने कहा कि उन्हें इस प्रकार के संदिग्ध लेन-देन के हर माह कम से कम एक मामला देखने को मिला है। एफआईयू ने 2009 में संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े 7,710 मामलों की जांच की। इसमें 781 मामले आगे की जांच के लिये भेजे गये। इन 781 मामलों से संबद्ध खुफिया रिपोर्ट के आधार पर जांच एजेंसी ने यह निष्कर्ष निकाला कि 3 अरब अमेरिकी डालर पेरू के बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से अवैध तरीके से भेजे गये। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें से 83 फीसद राशि नशीले पदार्थ की तस्करी से जुड़ी थी। जबकि अन्य 17 फीसद राशि राजकोषीय धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और हथियारों के अवैध कारोबार से जुड़ी थी। फिलहाल 308 मामलों पर आगे की जांच चल रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूरोप, अलकायदा, भारत, Europe, Al Quaeda, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com