विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2014

मेक्सिको में मुठभेड़, पांच लोगों की मौत

मेक्सिको:

पश्चिमी मेक्सिको राज्य मिचोआकेन में सप्ताहांत में निगरानी समिति के सदस्यों और बंदूकधारियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम पांच लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी गई।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, 'ई1 यूनिवर्सल' समाचारपत्र ने अपनी वेबसाइट पर समुदाय आत्मरक्षा गुटों के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि लैजारो कार्डेनस के निकट चुक्युआपन शहर में रविवार को मुठभेड़ के बाद दस बंदूकधारियों को हिरासत में लिया गया है।

प्रवक्ता ने समाचारपत्र को बताया कि हथियारबंद लोग, समुदाय आत्मरक्षा गुटों के सदस्यों के वेश में आए और उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों पर हमला किया, जिसके बाद 25 मिनट तक मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांचवें व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको, मेक्सिको में मुठभेड़, Encounter In Mexico, Mexico