विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

ओरलैंडो पीड़ितों की याद में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में बुझायी गयी बत्तियां

ओरलैंडो पीड़ितों की याद में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में बुझायी गयी बत्तियां
न्यूयार्क:
ओरलैंडो में गोलीबारी की घटना के पीड़ितों की याद में न्यूयॉर्क के एम्पयार स्टेट बिल्डिंग में बत्तियां बुझा दी गयीं जबकि वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शिखर को गे झंडे में प्रयुक्त रंगों से प्रकाशित किया गया। फ्लोरिडा प्रांत के ओरलैंडो शहर के एक गे क्लब में हुई गोलीबारी में कल 50 लोगों की मौत हो गयी थी जो अमेरिका के आधुनिक इतिहास का सबसे दुखद नरसंहार है, जिसके बाद कल यह सांकेतिक कदम उठाया गया।

भारी हथियारों से लैस हमलावर द्वारा किये हमले के बाद न्यूयार्क के मेयर बिल डे बलासियो ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर में सभी झंडों को आधा झुकाने की घोषणा की और सुरक्षा इंतजामात कड़े कर दिये गये हैं। ऐसा खासकर उन इलाकों में किया गया है जहां एलजीबीटी समुदाय के लोग रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओरलैंडो, न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क की एम्पयार स्टेट बिल्डिंग, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, ओरलैंडो में गोलीबारी की घटना, Orlando Attack, Newyork, Newyork Empire State Building, World Trade Center, Memory Of Orlando Victims
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com