विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2014

इराक में दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित : तुर्की

अंकारा:

तुर्की के विदेशमंत्री अहमद दावुतोग्लु ने कहा कि इराक में स्थित तुर्की वाणिज्यदूतावास के अगवा किए गए 49 कर्मचारी व उनका परिवार सुरक्षित है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवांत (आईएसआईएल) के सदस्यों ने निनेवेह प्रांत की राजधानी मोसुल को नियंत्रण में लेने के बाद बुधवार को यहां स्थित तुर्की के वाणिज्यदूतावास पर कब्जा कर 49 कर्मचारियों व उनके परिवार को अगवा कर लिया था। अगवा किए गए कर्मचारियों में तुर्की के महावाणिज्यादूत भी शामिल हैं।

दावुतोग्लु ने कहा कि अपहृत कर्मचारियों की रिहाई के प्रयास किए जा रहे हैं। इस आतंकवादी गिरोह ने मोसुल के ग्यारह इलाका स्थित विद्युत संयंत्र में भी तुर्की के 31 नागरिकों को बंधक बना लिया है।

इराक में अलकायदा के रूप में चर्चित आईएसआईएल ने सेना के साथ झड़प के दौरान मोसुल पर मंगलवार को और तिरकित पर बुधवार को कब्जा कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक दूतावास, तुर्की में हादसा, इराक में हिंसा, Iraq, Embassy Staff Safe In Iraq, Turkey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com