विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स ताज अपने नाम कर लिया है. उन्होंने लग्जरी ब्रांड लुई विटॉ के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है.

एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा
एलन मस्क की कुल संपत्ति मौजूदा समय में 192.3 अरब डॉलर हो गई है
सैन फ्रांसिस्को:

एलन मस्‍क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं.टे स्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्‍क ने पेरिस ट्रेडिंग में अरनॉल्ट के एलवीएमएच के शेयरों में 2.6% की गिरावट के बाद बुधवार को बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची  में इस साल शीर्ष स्थान के लिए मस्क और 74 वर्षीय फ्रांसीसी में बराबर का मुकाबला देखने को मिला. 

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्‍क ने टेस्ला के चलते एक साल में 55.3 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद मस्क की कुल संपत्ति मौजूदा समय में 192.3 अरब डॉलर हो गई है. उधर, लुई विटॉ की पेरेंट कंपनी एलवीएमएच के शेयर्स में अप्रैल से अब तक 10% की गिरावट दर्ज हो चुकी है. इसकी वजह से अरनॉल्ट की संपत्ति 186.6 अरब डॉलर रह गई और वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं. एलवीएमएच, जिसे अरनॉल्ट ने स्थापित किया था, लुइस वुइटन, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांडों का मालिक है.

इससे पहले अरनॉल्ट ने पहली बार दिसंबर में एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया था. तब टेक इंडस्‍ट्री में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे थे, जिससे एलन मस्‍क काफी प्रभावित हुए. वहीं, मौजूदा दौर में विशेष रूप से चीन के महत्वपूर्ण बाजार में धीमी आर्थिक वृद्धि के बढ़ते संकेतों के बीच लक्जरी इंडस्‍ट्री में उछाल आने की संभावना कम दिखाई देने लगी है. एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल के बाद से लगभग 10% की गिरावट आई है, एक दिन में अरनॉल्ट की कुल संपत्ति से 11 बिलियन डॉलर का सफाया हो गया.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com