विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

लाहौर : पाकिस्तानी सेना के तलाशी अभियान में 11 दुर्दांत आतंकवादी गिरफ्तार

लाहौर : पाकिस्तानी सेना के तलाशी अभियान में 11 दुर्दांत आतंकवादी गिरफ्तार
लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में सेना के तलाशी अभियान के दौरान 11 दुर्दांत आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया है.

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौर के उपनगरीय इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद शनिवार को यह अभियान चलाया गया था.

डॉन न्यूज के अनुसार इन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान तीन घंटे तक चला और इस दौरान एक आतंकवादी संगठन के स्लीपर सेल के 11 सदस्य गिरफ्तार किए गए. भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया गया.

इस अखबार के अनुसार उनमें दो आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के जमातुल अहरार से संबंधित हैं. इससे पहले पंजाब के गृह विभाग ने अलर्ट जारी किया था और चेतावनी दी थी कि फजलुल्लाह ग्रुप ने लाहौर के पास वाघा सीमा या कसूर में गंदा सिंह सीमा पर हमला करने के लिए दो आत्मघाती हमलावर भेजे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, लाहौर, आतंकवादी, हथियार, गोला बारूद, Hardcore Terrorists, Pak Army, Pakistan, Combing Operations, Lahore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com